एनसीएल ने कोविड अप्रसार के लिए दिए 90 लाख

जागरण सवाददाता अनपरा (सोनभद्र) एनसीएल ने सीएसआर के तहत सोनभद्र जिला प्रशासन को चिकित्सा उ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:33 PM (IST)
एनसीएल ने कोविड अप्रसार के लिए दिए 90 लाख
एनसीएल ने कोविड अप्रसार के लिए दिए 90 लाख

जागरण सवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल ने सीएसआर के तहत सोनभद्र जिला प्रशासन को चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए 90 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। बुधवार को महाप्रबंधक (सीएसआर) एके सिंह ने जिलाधिकारी सोनभद्र अभिषेक सिंह को उक्त धनराशि का चेक सौंपा। एनसीएल की इस पहल से जनपद का स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा सु²ढ़ होगा एवं कोविड की रोकथाम एवं इलाज की मुहिम को बल मिलेगा। इस धनराशि से कोविड अप्रसार के लिए जहां आवश्यक उपकरण खरीदे जाएंगे वहीं अन्य आवश्यक सामग्री सर्जिकल मास्क, पीपीई किट, मेडिसिन, दस्ताने, फेस शील्ड, एन- 95 मास्क, सैनिटाइजर आदि की भी खरीदारी होगी। गौरतलब है कि गत वित्त वर्ष में एनसीएल ने सीएसआर के तहत उत्तर प्रदेश में 32 करोड़ से अधिक कि धनराशि से जनकल्याणकारी कार्य किए हैं। जिसमें में अधिकतम धनराशि का व्यय सोनभद्र जिले में किया गया है। एनसीएल ने पूर्व में भी वृहद स्तर पर सैनिटाइजर, मास्क, दवाइयों, चिकित्सा उपकरणों व सामग्रियों इत्यादि को उपलब्ध कराया है।

chat bot
आपका साथी