एनसीएल ने प्रशासन को सौंपी रसद सामग्री

सोनभद्र एनसीएल ने प्रशासन को सौंपी रसद सामग्री।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:32 PM (IST)
एनसीएल ने प्रशासन को सौंपी रसद सामग्री
एनसीएल ने प्रशासन को सौंपी रसद सामग्री

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल द्वारा रविवार को सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत सोनभद्र जिला प्रशासन को पांच हजार किट रसद सामग्री सौंपा गया। राहतकार्य में एनसीएल ने पैंतीस लाख रुपये से अधिक की धनराशि व्यय की है। इस रसद सामग्री को जिला प्रशासन की मदद से चोपन, म्योरपुर व बभनी ब्लॉक में निवासरत जरूरतमंद परिवारों में वितरित किया जायेगा। पूर्व में सीएमओ सोनभद्र को इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर, 40 जार व ब्लीचिग पाउडर के 25 किलोग्राम के 20 बैग सौंपे थे।

chat bot
आपका साथी