एनसीएल उच्च गुणवत्ता के कोयले की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 06:31 PM (IST)
एनसीएल उच्च गुणवत्ता के कोयले की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध
एनसीएल उच्च गुणवत्ता के कोयले की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में सोमवार को गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। यह पखवाड़ा 14 से 26 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इसमें मुख्यालय समेत एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों को कोयले की गुणवत्ता के तकनीकी पहलुओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। मुख्य अतिथि निदेशक (कार्मिक) बिमलेंदु कुमार ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डा. अनिद्य सिंहा, निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) एसएस सिंहा मौजूद थे। महाप्रबंधक (गुणवत्ता) राजेंद्र राय ने एनसीएल के सीएमडी पीके सिंहा के संदेश का वाचन किया।

chat bot
आपका साथी