एनसीएल पर्यावरण-संरक्षण के लिए संकल्पित

एनसीएल ने मुख्यालय प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बेहद सादगीपूर्ण ढंग से मनाया। एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि एनसीएल राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा के साथ अपने परिक्षेत्र में पर्यावरण व जैव विविधता के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:17 PM (IST)
एनसीएल पर्यावरण-संरक्षण के लिए संकल्पित
एनसीएल पर्यावरण-संरक्षण के लिए संकल्पित

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : जासं, अनपरा (सोनभद्र) : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि एनसीएल पर्यावरण व जैव विविधता के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है। एनसीएल, आइआइटी बीएचयू के सहयोग से बलिया नाला में जाने वाले पानी के शोधन की योजना पर कार्य कर रही है। कहा कि एनसीएल ने अभी तक दो करोड़ 43 लाख पौधरोपण किया है।

निदेशक (कार्मिक) विमलेंदु कुमार व निदेशक डा. अनिद्य सिन्हा ने जागरूक। महाप्रबंधक पर्यावरण सीएस तिवारी ने कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के संदेश का वाचन किया।

अनपरा तापीय परियोजना की सीआइएसएफ के कमांडेंट धीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में वन दिवस परिसर में पौधे रोपित किए गए। उप क्षेत्रीय वनाधिकारी आरके सोनकर, सहायक कमांडेंट वीके माथुर, आशीष, राजविन्दर सिंह, पीके सिंह आदि ने पौधरोपण किया।

रिहंद में दिलाई गई शपथ :

एनटीपीसी रिहंद में मुख्य महाप्रबंधक बालाजी आयंगर ने जैव विविधता संरक्षण की शपथ दिलाई। सीजीएम एवं वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्ष पद्मा आयंगर ने नन्दन कानन पार्क में पौधारोपण किया। महाप्रबंधक (ओएंडएम) एसी साहू ने निदेशक प्रचालन एनटीपीसी लिमिटेड का संदेश सुनाया। उप- महाप्रबंधक टीएसी देवाशीष मंडल ने मियावाकी पद्धति की जानकारी दी। महाप्रबंधक अनंत चरण साहू, जीसी चौकसे, एम रमेश, केएस मूर्ति, राजलक्ष्मी साहू, रश्मि चौकसे आदि थे। संचालन वीके अत्री, स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन राघवेंद्र नारायण ने किया। सांसद नें किया पौधरोपण :

एनटीपीसी विध्याचल में सीधी-सिगरौली की सांसद रीती पाठक नें सूर्या भवन प्रांगण में पौधारोपण किया। एनटीपीसी विध्याचल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उत्तम लाल, अपर महाप्रबंधक स्नेहाशीष भट्टाचार्य एवं नगर प्रशासन निखिलेश अवस्थी ने भी पौधारोपण किया। समितियों की पहल सराहनीय :

एनसीएल निगाही की सृष्टि महिला समिति की अध्यक्ष आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में पौधे बांटे गए। एनसीएल जयंत क्षेत्र की समर्पिता महिला समिति की अध्यक्ष नीलू प्रसाद के मार्गदर्शन में गमछा, सत्तू, गुड़ व मास्क बांटे गए। एनसीएल अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा पूनम कुमार के मार्गदर्शन में 200 थैले एवं 250 कूड़ेदान अमलोरी बाजार में वितरित किए गए। समिति द्वारा ग्राम भरुहा में 130 फलदार पौधे बांटे गए। ककरी क्षेत्र की एकता महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल के नेतृत्व में ककरी गेस्ट हाउस के बगीचे में 50 फलदार पौधे लगाए गए। इसी क्रम में एनसीएल की कृति महिला मंडल की ने समिति की अध्यक्ष संगीता सिन्हा एवं उपाध्यक्ष प्रतिमा पांडेय, नीलू ठाकुर, डा. सुनीता कुमारी, सुचंद्रा सिन्हा, लक्ष्मी दुबे के नेतृत्व में ज्ञान ज्योति केन्द्र बिरकुनियां के बच्चों में पौधों व बिस्कुट का वितरण किया। पौधे लगाने का लिया गया संकल्प

बीजपुर : सोन पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण संघ द्वारा जरहां मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया। इसमें संघ के अध्यक्ष उत्कर्ष धर, सुजीत दुबे, संदीप गुप्ता, संतोष गुप्ता, अखिलेश देव पांडेय, दीपनारायण सिंह आदि ने पौधारोपण किया।

chat bot
आपका साथी