एनसीएल को मिला मिनी रत्न कंपनी आफ द ईयर अवार्ड

एनसीएल के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा को इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आइसीसी) पीएसई एक्सिलेंस अवार्ड से नवाजा गया है। पीएसई का नेतृत्व करते हुए राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई दिलाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री सिन्हा को इस अवार्ड से नवाजा गया है। आइसीसी द्वारा नई दिल्ली में गुरुवार को 9वें इंडिया पब्लिक सेक्टर एजेंडा 2020 में आयोजित पीएसई एक्सिलेंस अवार्ड समारोह में श्री सिन्हा को इस अवार्ड से नवाजा गया। श्री सिन्हा ने भारत सरकार के पूर्व वाणिज्य एवं उद्योग सचिव डा. अजय दुआ यह सम्मान हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 05:25 PM (IST)
एनसीएल को मिला मिनी रत्न कंपनी आफ द ईयर अवार्ड
एनसीएल को मिला मिनी रत्न कंपनी आफ द ईयर अवार्ड

जासं अनपरा (सोनभद्र): भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल को मिनी रत्न कंपनी आफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है। कंपनी को आपरेशनल परफारमेंस एक्सिलेंस और कार्पोरेट गवर्नेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए भी पुरस्कार मिले हैं। वाणिज्यिक संस्था इंडियन चेंबर आफ कामर्स (आइसीसी) ने गुरुवार को नई दिल्ली में 9वें इंडिया पब्लिक सेक्टर एजेंडा 2020 में आयोजित पीएसई एक्सिलेंस अवार्ड समारोह में एनसीएल को यह उपलब्धि हासिल हुई। कंपनी के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) एनएन ठाकुर, जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा, मुख्य प्रबंधक (खनन) रतंजय सिंह एवं जनसंपर्क अधिकारी सीरज कुमार सिंह ने भारत सरकार के पूर्व वाणिज्य एवं उद्योग सचिव डा. अजय दुआ, पूर्व कोयला सचिव आलोक परती एवं पूर्व लोक उद्यम विभाग सचिव भास्कर चटर्जी से पुरस्कार प्राप्त किए। कंपनी को मिले इन पुरस्कारों पर सीएमडी पीके सिंहा एवं निदेशक मंडल ने टीम एनसीएल को बधाई दी। एनसीएल को डन एंड ब्रैडस्ट्रीट पीएसयू अवार्ड 2019 समारोह में भी बेस्ट मिनी रत्न कंपनी के पुरस्कार से नवाजा गया था।

chat bot
आपका साथी