एनसीएल बीना ने दी 350 पैकेट रसद सामग्री

एनसीएल के बीना परियोजना के अधिकारी संगठन एवं कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा 350 पैकेट रसद सामग्री चोपन विकास खंड को सौंपा हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 05:14 PM (IST)
एनसीएल बीना ने दी 350 पैकेट रसद सामग्री
एनसीएल बीना ने दी 350 पैकेट रसद सामग्री

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल बीना परियोजना के अधिकारी संगठन एवं कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा 350 पैकेट रसद सामग्री चोपन विकास खंड को सौंपा हैं। बीना क्षेत्र के अधिकारी एसोसिएशन ने 150 पैकेट, वीपीआर आउटसोर्सिंग कंपनी ने 100 पैकेट और केएनआइ आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा 100 पैकेट रसद सामग्री की व्यवस्था की।। इसे बीना प्रबंधन द्वारा चोपन विकास खंड अधिकारी को सौंपा गया। कोविड-19 व लॉकडाउन की समस्याओं का दंश झेल रहे असहाय परिवारों की मदद के लिए अमलोरी क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत लगातार रसद सामग्री, सैनिटाइजर व मॉस्क का वितरण किया जा रहा है। अमलोरी परियोजना ने सब्जी बाजार में व शॉपिग कांप्लेक्स में 350 मॉस्क व 60 सैनिटाइजर का वितरण किया गया। नौडिया पंचायत में जरूरतमंद ग्रामीणों में 25 किट रसद सामग्री व 50 मॉस्क वितरित किए। गोरबी बाजार और कसर पंचायत में कार्य करने वाली एएनम, आशा कार्यकर्ता आदि के बीच 250 मॉस्क वितरित किए गए।

chat bot
आपका साथी