सांसद ने किया खुटार स्टेडिम का लोकार्पण

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) एनटीपीसी विध्याचल क्षेत्र ने सीएसआर के तहत सिगरौली के खुट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:18 PM (IST)
सांसद ने किया खुटार स्टेडिम का लोकार्पण
सांसद ने किया खुटार स्टेडिम का लोकार्पण

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : एनटीपीसी विध्याचल क्षेत्र ने सीएसआर के तहत सिगरौली के खुटार ग्राम सभा में निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन बुधवार को सीधी-सिगरौली सांसद रिती पाठक द्वारा किया गया। स्टेडियम का लोकार्पण करते हुए कहा कि एनटीपीसी विध्याचल कोविड-19 महामारी के दौर में समाज की सराहनीय सेवा करने के साथ-साथ इस खुटार स्टेडियम के निर्माण कार्य को भी अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत पूरा किया है। यह स्टेडियम खेल से जुड़ी प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए आदर्श स्थान साबित होगा। उन्होंने सभी जनसमुदाय से आग्रह किया कि करोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन करें, मास्क पहने, वैक्सीन अवश्य लगवाएं और दूसरे लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। देवसर के विधायक सुभाष रामचरित्र ने कहा कि खेल का जीवन में उतना ही महत्व है जितना शिक्षा का, खेल से शारीरिक एवं मानसिक दोनों का विकास होता है। कलेक्टर सिगरौली राजीव रंजन मीना ने एनटीपीसी विध्याचल द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए किए गये कार्य को सराहा और खुटार स्टेडियम की उपयोगिता एवं खेल को बढ़ावा देने पर जोर दिया। धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पीके बिस्वास ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक मुनीश जौहरी, कार्यपालक (नैगम संप्रेषण) ग्रीष्मा कुमारी समेत सिगरौली प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी