चोपन-चुनार रेल खंड पर हो रहे कार्यों की सांसद ने ली जानकारी

जासं अनपरा (सोनभद्र) राज्यसभा सांसद रामसकल ने रेलमंत्री पीयूष गोयल व चेयरमैन रेलवे बोर्ड वीके

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:38 PM (IST)
चोपन-चुनार रेल खंड पर हो रहे कार्यों की सांसद ने ली जानकारी
चोपन-चुनार रेल खंड पर हो रहे कार्यों की सांसद ने ली जानकारी

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : राज्यसभा सांसद रामसकल ने रेलमंत्री पीयूष गोयल व चेयरमैन रेलवे बोर्ड वीके यादव को क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य एसके गौतम के पत्रों की संस्तुति करते हुए चोपन-चुनार रेल खंडों पर त्रिवेणी व इंटरसिटी ट्रेनों के लेट संचालन पर पत्र भेजा है।

जिस पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने इस रेलखंड का विद्युतीकरण, इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिग, रेल चेंजिग, टीटीएम, हाल्ट व क्रासिग स्टेशन निर्माण आदि कार्य की जानकारी सांसद को दी है। 28 अक्टूबर को सांसद ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी को पत्र भेज कर निर्माण कार्य, ट्रैक पर गति बढ़ाने की जानकारी मांगी थी। गौतम ने बताया कि रमना से नगर उटारी तक दोहरीकरण कार्य पूरा हो गया है। इसका स्पीड ट्रायल पांच नवंबर को पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किया जाएगा। उसके बाद इस ट्रैक पर नियमित ट्रेन चलने लगेंगी। चोपन-चुनार रेल सेक्शन में तेज घुमाव के कारण कोयला लदे माल गाड़ियों का संचालन सलईबनवा, रेणुकूट, गढ़वा, डेहरी आन सोन, मुगलसराय चुनार होकर किया जा रहा है। इससे लगभग 300 किमी अतिरिक्त दूरी व पांच घंटे ज्यादा समय लग रहा है। चोपन-चुनार रेल खंड का कार्य पूरा होते ही इस रेल खंड से कोयला ढुलाई शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी