शरद पूर्णिमा पर मां शीतला का हुआ वार्षिक श्रृंगार

जागरण संवाददाता रामगढ़ (सोनभद्र) स्थानीय कस्बा के पुरानी बाजार मां शीतला शक्तिपीठ धाम मंदिर।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:41 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 02:19 AM (IST)
शरद पूर्णिमा पर मां शीतला का हुआ वार्षिक श्रृंगार
शरद पूर्णिमा पर मां शीतला का हुआ वार्षिक श्रृंगार

जागरण संवाददाता, रामगढ़ (सोनभद्र) : स्थानीय कस्बा के पुरानी बाजार मां शीतला शक्तिपीठ धाम मंदिर का वार्षिक श्रृंगार शरद पूर्णिमा पर शुक्रवार की शाम को किया गया। इसके बाद देर रात तक देवी जागरण हुआ। शाम 6.30 बजे भव्य आरती के तत्पश्चात भंडारे से प्रसाद का वितरण हुआ। शीतला शक्तिपीठ धाम मंदिर के वार्षिक श्रृंगार के मौके पर आयोजित देवी जागरण में माता शीतला पर बनाए भक्ति गीत दुनिया के सताए लोग यहां सीने से लगाए जाते हैं, मां दरबार में मैया के दुख दर्द सुनाए जाते हैं.. समेत अन्य देवी गीतों से पूरी रात गुंजायमान रही। इसमें राजबली मिश्रा, निधि देवी, चांदनी देवी ने अपने भक्ति गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वार्षिक श्रृंगार में पूरे रामगढ़ कस्बे के व्यापारी वर्ग का सहयोग रहा। मंदिर के पुजारी पंडित यज्ञनाथ मिश्रा की तरफ से भव्य आरती की गई।

chat bot
आपका साथी