विधायक ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा है। इन निमित्त जिला बनाने की मांग पर उन्होंने आश्वस्त भी किया है कि दुद्धी आगमन पर हमसब मिलकर इसकी चर्चा करेंगे। यह बातें गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने डाक बंगले में आयोजित प्रेसवार्ता में कही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:44 PM (IST)
विधायक ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां
विधायक ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा है। इन निमित्त जिला बनाने की मांग पर उन्होंने आश्वस्त भी किया है कि दुद्धी आगमन पर हमसब मिलकर इसकी चर्चा करेंगे। यह बातें गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने डाक बंगले में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। विधायक ने शुक्रवार से शुरू होने वाले भूख हड़ताल का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि सरकार के कान तक उनके अलावा अभी तक किसी और संगठन द्वारा बात नहीं पहुंची है। इसी वजह से यह मामला अभी लंबित है। इसके पूर्व सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में गुंडों, माफियाओं पर नकेल कसने के साथ पूरे प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के साथ विकास की गंगा बहाई गई है। बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ ही प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बगैर किसी बिचौलिए के लाखों लोगों को पक्का घर मिला है। लोगों को शुद्ध पानी के लिए हर घर नल योजना पर तेजी से काम चल रहा है। बिजली व्यवस्था में भी काफी सुधार होने का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को सूबे की राजधानी से जोड़ने वाली रद्द हुई ट्रेन त्रिवेणी एक्सप्रेस एवं चोपन रांची एक्सप्रेस का पुन: संचालन के लिए वे रेल राज्यमंत्री से वार्ता कर चुके हैं। उन्होंने शीघ्र ही इन ट्रेनों का संचालन शुरू करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी