खनन कर्मियों ने बुजुर्ग चाय विक्रेता को चालक समझकर पीटा

सबहेड .. जांच के नाम पर जमकर तांडव ट्रकों के पहियों का निकाल दे रहे हवा क्रासर -जांच की मांग - मारपीट की घटना से खनन विभाग का इंकार आरोप को बताया निराधार - बिना परमिट के संचालित वाहनों पर नरमी बरतने का लग रहा आरोप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 04:33 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 04:33 PM (IST)
खनन कर्मियों ने बुजुर्ग चाय विक्रेता को चालक समझकर पीटा
खनन कर्मियों ने बुजुर्ग चाय विक्रेता को चालक समझकर पीटा

जागरण संवाददाता, गुरमा (सोनभद्र) : तू डाल-डाल, मैं पात-पात की कहावत खनन विभाग पर सटीक बैठती है। प्रदेश सरकार लाख दावे करे कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त कर दिया गया है लेकिन इसके उलट खनन विभाग की कार्य प्रणाली अपने रौ में चल रही है। इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को उस वक्त देखने को मिला जब खनन कर्मियों ने एक बुजुर्ग चाय विक्रेता को ट्रक चालक समझ कर बेरहमी से पीट दिया। विदित हो कि जनपद के चार स्थानों पर बैरियर लगाकर बिना परमिट के वाहनों की जांच कुछ समय तक विभागीय अधिकारी व कर्मचारी कर रहे थे। इसको लेकर आए दिन विवाद होता रहा, जिसके बाद सभी बैरियरों को आनन-फानन में बंद कर दिया गया। इसके पीछे का कारण आज तक आमजन को समझ में नहीं आया, लेकिन अब आने लगा है। बैरियर पर अपनी मनमानी करने वाले कर्मचारी अब प्रर्वतन दल के रूप में रात के अंधेरे में निकलते हैं वह भी पूरे दलबल के साथ। जो सामने आया उसके साथ क्या करना है, वह खुद तय करते हैं। शुक्रवार की देर रात गुरमा में बिना परमिट व ओवरलोड जांच के नाम पर खनन कर्मियों ने एक चाय वाले को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसको लेकर अब आमजन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुजुर्ग चाय विक्रेता के साथ कर्मचारियों के मारपीट के कारण वह बुरी तरह से लहुलूहान हो गया। हालांकि खान अधिकारी ने ऐसी किसी घटना से साफ इंकार किया है।

खनन विभाग की दोहरी नीति के चलते जहां वाहन चालक एवं स्वामी हैरान-परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर रात के समय ट्रकों के हवा निकालने से लेकर उनके शीशे तक तोड़ने का कार्य इन खनन कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। खनन विभाग की टीम शुक्रवार की देर रात सलखन के पास ओवरलोड व बिना परमिट के वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान जांच टीम को देखकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक के न मिलने पर खनन विभाग के साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने चाय विक्रेता बुद्धिराम को पीटने लगे। इस बाबत खनन अधिकारी जेपी द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार की रात जांच अभियान चलाया गया था, लेकिन किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है। 16 ओवरलोड वाहनों का चालान

जांच अभियान के दौरान खनन व पुलिस की टीम ने शुक्रवार की रात 32 ओवरलोड ट्रकों का चालान किया। इसमें 12 चोपन तथा 20 राब‌र्ट्सगंज थाना क्षेत्र में पकड़े गए। इस दौरान कई वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा करके मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा कि कई वाहन बिना परमिट के संचालित मिले, लेकिन उसे विभागीय मिलीभगत से जाने दिया गया। ट्रक चालकों ने इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी