खनन माफिया बेलगाम, दिन में रेकी, रातभर डंपिग

क्रासर..गोरखधंधा - बीजपुर क्षेत्र की विभिन्न नदियों से अवैध बालू खनन का चल रहा धंधा - रात में एक जगह इकट्ठा की जाती है बालू दिन में बिक्री का कारोबार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:29 PM (IST)
खनन माफिया बेलगाम, दिन में रेकी, रातभर डंपिग
खनन माफिया बेलगाम, दिन में रेकी, रातभर डंपिग

जागरण संवाददाता, बीजपुर(सोनभद्र) : स्थानीय थाना क्षेत्र की विभिन्न नदियों से अवैध बालू खनन का धंधा बेलगाम हो गया है। बालू माफिया दिन भर नदियों की रेकी करते हैं और जहां अच्छी बालू नजर आती है, वहां रात को टीपर लगाकर डंपिग करने के बाद बिक्री का कारोबार शुरू कर देते हैं।

जरहां से बीजपुर बाजार व ग्रामीण इलाके में धड़ल्ले से बालू परिवहन का कारोबार चर्चा में है। रास्ते में पड़ने वाले नकटू वन चेक पोस्ट व थाने के सामने से गुजर कर प्रतिबंधित नदियों से बालू की खेप लोड कर आते-जाते जहां-तहां बाजार में गिराते टीपर दिखाई दे देते हैं। बुधवार की रात एक टीपर बालू बाजार में निर्माणाधीन एक मकान के सामने गिराते दिखा तो उसका फोटो खींचने वालों की होड़ लग गई। हालांकि फोटो खींचने से चालक घबरा गया और तुरंत बालू गिरा कर मौके से टीपर लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं जरहा के पौतीपाथर में एक बालू माफिया तो कई ट्रक बालू डंप कर जगह-जगह इकठ्ठा किया है। सूत्रों की मानें तो बालू जरहा व आस पास के नदियों की है तो परमिट, रायल्टी एमपी व छत्तीसगढ़ के किसी नदी का उपयोग करने की जानकारी बताई जा रही है। नदियों से खनन बंद फिर भी धंधा चालू

उत्तर प्रदेश, मध्यमप्रदेश व छत्तीसगढ़ की नदियों से खनन और परिवहन पिछले तीन महीने से प्रतिबंधित है। बावजूद इसके क्षेत्र में हो रहे सरकारी व निजी कार्य बेखौफ हो कर लोकल नदियों के बालू से कराया जा रहा है। इससे सरकार के राजस्व को भारी चुना लग रहा है तो नदियों की सूरत भी बदसूरत होती जा रही है। इससे पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो गया है। बोले अधिकारी..

इस तरह की जानकारी हमको नहीं है। अभी यह मामला संज्ञान में आया है। टीम भेज कर जांच कराई जाएगी। जो दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी दुद्धी।

chat bot
आपका साथी