खनिज कर्मी को ट्रक से धक्का देकर गिराया, वाहन लेकर फरार

जागरण संवाददाता डाला (सोनभद्र) अवैध खनन व परिवहन कर ट्रक पर लदे बालू को डाला पुलिस ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 07:35 PM (IST)
खनिज कर्मी को ट्रक से धक्का देकर गिराया, वाहन लेकर फरार
खनिज कर्मी को ट्रक से धक्का देकर गिराया, वाहन लेकर फरार

जागरण संवाददाता, डाला (सोनभद्र) : अवैध खनन व परिवहन कर ट्रक पर लदे बालू को डाला पुलिस चौकी ले जाते समय सोमवार की रात ट्रक मालिक व उसके कर्मचारियों ने खनिज विभाग के कर्मचारी को धमकी देकर ट्रक लेकर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोकथाम के लिए टीम गठन की गई है। ओबरा एसडीएम द्वारा सोमवार को बालू लोड ट्रकों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक बिना नंबर आता हुआ दिखाई दिया। जांच करने के बाद एसडीएम ने एक खनिज कर्मी को ट्रक पर बैठा दिया और उसे पुलिस चौकी में खड़ा कराने का निर्देश दिया। खनिज कर्मचारी द्वारा ट्रक को थाने ले जाया जा रहा था। रास्ते में ट्रक मालिक ने खनिज कर्मी को उतारकर ट्रक लेकर फरार हो गया। खनिज बैरियर कर्मी कृष्णानन्द ने बताया कि लगभग आधा दर्जन लोग अचानक आकर गाड़ी रोके और धक्का देकर ट्रक से उतार दिया। खनिज कर्मी ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी के मुताबिक तहरीर मिली है और प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

chat bot
आपका साथी