प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड

जासं सोनभद्र कोरोना वायरस को लेकर हुए लाकडाउन के दौरान गैर प्रांतों व जिले से पहुंचे 471 प्रवासी श्रमिकों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ट का वितरण किया जाएगा। अब तक सौ लाभार्थियों का कार्ड बनाकर उन्हें मुहैया करा दिया गया है। नोडल अधिकारी डा. सुमन जायसवाल ने बताया कि 471 प्रवासी मजदूरों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:44 PM (IST)
प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड
प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड

जासं, सोनभद्र : कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान गैर प्रांतों व जिले से पहुंचे 471 प्रवासी श्रमिकों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड का वितरण किया जाएगा। अब तक सौ लाभार्थियों का कार्ड बनाकर उन्हें मुहैया करा दिया गया है। नोडल अधिकारी डा. सुमन जायसवाल ने बताया कि शेष लाभार्थियों के लिए सभी आठ ब्लाकों में तैनात आरोग्य मित्र द्वारा गांव-गांव जाकर आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा। दौरान राब‌र्ट्सगंज स्थित मुख्य चिकित्सक कार्यालय में बुधवार को सदर विधायक भूपेश चौबे, जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सीएमओ डा. एसके उपाध्याय ने पांच लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किया। विधायक ने सभी प्रवासी मजदूरों व लाभार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई योजना के तहत बिना भेदभाव किए हर उन पात्र लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है जो पात्र हैं। इसमें डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ. स्नेह मंजुल, जितेंद्र, रिजत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी