45 महिलाओं व बच्चों ने ली विभिन्न विधाओं की जानकारी

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय की भव्या महिला मंडल ने ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Apr 2018 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2018 11:04 PM (IST)
45 महिलाओं व बच्चों ने ली विभिन्न विधाओं की जानकारी
45 महिलाओं व बच्चों ने ली विभिन्न विधाओं की जानकारी

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय की भव्या महिला मंडल ने बच्चों एवं महिलाओं की फाइन आ‌र्ट्स (ललित कला) रचनाशीलता निखारने के लिए तीन दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। रविवार को प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में एनसीएल की प्रमुख चिकित्सा सेवाएं एवं भव्या महिला मंडल की अध्यक्ष डा. मीना नारायण ने कहा कि महिला मंडल एनएससी परिक्षेत्र में महिला एवं बाल विकास के लिए पूर्णतया कटिबद्ध है। महिलाओं एवं बच्चों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने एवं प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से महिला मंडल ने इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।

डा. नारायण ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनसे शिविर में सीखे गुरों का उपयोग कर चित्रकला को नया आयाम देने का आह्वान किया। प्रशिक्षण शिविर में सभी उम्र के 45 बालक-बालिकाओं और महिलाओं ने भाग लिया जिनमें एनएससी में काम करने वाले संविदा कर्मियों के 15 बच्चे भी शामिल रहे। शिविर में कोलकाता के प्रतिष्ठित सृष्टि स्कूल आफ फाइल आ‌र्ट्स की प्राचार्या मिताली मुखर्जी ने प्रशिक्षु महिलाओं एवं बच्चों को चित्रकला की विभिन्न विधाओं का गुर सिखाया। महिलाओं और बच्चों ने भी वॉटर कलर पें¨टग, आयल पें¨टग, स्केच पें¨टग आदि ललित कलाएं बड़े उत्साह से सीखा। ट्रे¨नग के दौरान उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न चित्रों एवं पें¨टगों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी। समापन समारोह में सभी प्रशिक्षु बच्चों को भव्या मंडल की ओर से पें¨टग बनाने में उपयोगी ड्राइंग बुक, पेंसिल, रबर, वाटर कलर, वैक्स कलर, शार्पनर, इरेसर प्रदान किया। शिविर का संचालन रूबी गुप्ता और शहनाज ने किया। इस अवसर पर महिला मंडल की डा. प्रतिमा, डा. स्मृति खरे, रुमा ठाकुर, डा. वर्षा, डा. वीणा वर्मा उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी