प्राविधिक कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अनशन

-प्रबंधन उदासीन -कर्मियों ने लंबित आठ सूत्रीय मांगो के निराकरण को शुरू किया अनशन -अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार पर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 04:30 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 04:30 PM (IST)
प्राविधिक कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अनशन
प्राविधिक कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अनशन

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ अनपरा से संबद्ध कर्मियों ने लंबित आठ सूत्रीय मांगो के निराकरण को लेकर सोमवार से दो दिवसीय क्रमिक अनशन अनपरा तापीय परियोजना मुख्य द्वार के समक्ष शुरू कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर दास, केंद्रीय उपाध्यक्ष रविद्र जायसवाल ने कहा कि यांत्रिक संवर्ग के टेक्निशियनों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रबंधन से कई बार पत्राचार किया गया। संघ द्वारा निरंतर निगम के हित में सहयोग किया जाता रहा है। लेकिन द्विपक्षीय वार्ता में मांगों के निस्तारण किए जाने की बजाय टेक्निशियनों को उपेक्षित किया जा रहा है। मांगो के संदर्भ में कहा कि यांत्रिक संवर्ग के सभी टेक्निशियनों को 01 अग्रिम वेतन वृद्वि का लाभ एक जनवरी 2006 से दिया जाय। ग्रेड पे रूपया 2600 के स्थान पर 4200 रूपया किया जाय। उत्पादन निगम एवं जल विद्युत निगम में कार्यरत यांत्रिक संवर्ग के टेक्निशियन को अवर अभियंता के पद पर प्रोन्नति कोटा को 25 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी किया जाए। टेक्निशियन के रिक्त पदों को भरा जाए। कर्मियों को मिलने वाला उत्पादन प्रोत्साहन भत्ता कई माह से बंद है, उसे शीघ्र प्रदान किया जाए। सातवें वेतन आयोग के पुनरीक्षण के अनुसार देय सभी भत्तों को पुनरीक्षित किया जाए। समुचित आवास की सुविधा उपलब्ध कराते हुए आवासों का मरम्मत कराया जाए। अंत में कहा कि दो दिवसीय क्रमिक अनशन के बाद भी निराकरण नही हुआ तो आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा। इस अवसर पर अवधेश प्रजापति, अमरीश प्रताप, रामबरत भारती, अखिलेश कुमार, कृष्ण मद्धेशिया, अशोक कुमार, रामचंद्र, दीनानाथ समेत दर्जनों कर्मी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी