तीज पर देर रात तक पूजन-अर्चन

औद्योगिक प्रतिष्ठानों की कालोनियों सहित आस-पास के क्षेत्रों में बुधवार को हरितालिका तीज के अवसर पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु व मनोवांछित फल की कामना की। इस दौरान देररात तक महिलाएं स्थानीय मंदिरों में पूजन-अर्चन करती रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 09:33 PM (IST)
तीज पर देर रात तक पूजन-अर्चन
तीज पर देर रात तक पूजन-अर्चन

जासं, बीना/शक्तिनगर : औद्योगिक प्रतिष्ठानों की कालोनियों सहित आस-पास के क्षेत्रों में बुधवार को हरितालिका तीज के अवसर पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु व मनोवांछित फल की कामना की। इस दौरान देररात तक महिलाएं स्थानीय मंदिरों में पूजन-अर्चन करती रहीं। राम जानकी मंदिर, शिव मंदिर, कोहरौल शिव मंदिर, सीएचपी शिव मंदिर पर महिलाओं की काफी भीड़ रही। दोपहर से ही महिलाएं स्नान कर नये परिधान सहित अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार श्रृंगार कर स्थानीय मंदिरों में जाकर पूजन-अर्चन कीं। भगवान शंकर व मां पार्वती से मनोवांछित फल व पति की दीर्घायु की कामना की। इस दौरान रात्रि जागरण की।

chat bot
आपका साथी