जोश के आगे हारी तपिश, 58.26 फीसद रिकार्ड मतदान

उत्तर प्रदेश के अंतिम लोकसभा सीट राब‌र्ट्सगंज (सु.) के लिए रविवार को कुल 1259 मतदान केंद्रों पर बने।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:24 AM (IST)
जोश के आगे हारी तपिश, 58.26 फीसद रिकार्ड मतदान
जोश के आगे हारी तपिश, 58.26 फीसद रिकार्ड मतदान

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : उत्तर प्रदेश की अंतिम लोकसभा सीट राब‌र्ट्सगंज (सुरक्षित) के लिए रविवार को कुल 1259 मतदान केंद्रों पर बने 1895 बूथों पर पहुंचकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान किया। तेज धूप में भी मतदाता कतार में लगे रहे और अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ते हुए संसदीय क्षेत्र में 58.26 फीसद मतदान कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। सबसे ज्यादा मतदान चकिया विधानसभा क्षेत्र में तो सबसे कम ओबरा क्षेत्र में हुआ। 2014 के मुकाबले इस बार करीब चार फीसद ज्यादा मतदान हुआ है। मतदाताओं ने नोटा के साथ कुल 13 प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर मतदान किया। जहां छह बजे के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।

राब‌र्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक हुए मतदान में 55.28 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर कीर्तिमान बनाने में सहयोग दिया। वहीं दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता राब‌र्ट्सगंज को पछाड़ते हुए सात बजे से चार बजे तक 58.92 फीसद वोटिग किये। छह बजे तक होने वाले मतदान में घोरावल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने 61.00 फीसद व ओबरा के मतदाताओं ने 50.03 फीसद मतदान किया। चंदौली जिले की चकिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने सर्वाधिक 61.37 फीसद मतदान कर लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में भागीदारी निभाया। मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ से सटे राब‌र्ट्सगंज संसदीय सीट पर अब तक सर्वाधिक मतदान 2014 में 54.8 फीसद हुआ था। जिसका रिकार्ड इस बार के चुनाव में टूट गया।

------------------------

लोस चुनाव 2014 से 2019 के मतदान की तुलना

विधानसभा मत(2014) मत (2019)

राब‌र्ट्सगंज 53.60 55.28

दुद्धी 54.32 58.92

ओबरा 44.40 50.03

घोरावल 57.95 61.00

चकिया 62.5 61.37

योग 54.8 58.26

------------------------

राब‌र्ट्सगंज क्षेत्र में कब कितने वोट पड़े

वर्ष मत प्रतिशत

2019 5802

2014 54.8

2009 48.99

2004 43.63

1999 52.31

1998 54.81

1996 45.54

1991 40.65

1989 47.21

1984 48.41

1980 49.22

1977 51.77

1971 36.25

1967 49.59

1962 44.05

chat bot
आपका साथी