शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर होगी नजर

लोकसभा चुनाव के बीच पड़ रहे इस होली त्यौहार को प्रशासन द्वारा शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर काफी गंभीर माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार बीजपुर थाना क्षेत्र में कुल 63 स्थानों पर बुधवार की सायं होलिका दहन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 06:16 PM (IST)
शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर होगी नजर
शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर होगी नजर

जासं, बीजपुर (सोनभद्र) : होली को लेकर प्रशासन द्वारा शांति व सुरक्षा को काफी गंभीर माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार बीजपुर थाना क्षेत्र में कुल 63 स्थानों पर बुधवार की शाम होलिका दहन की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि संवेदनशील होलिका दहन स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। अन्य क्षेत्रों में भी होलिका दहन और होली के पूरे दिन तक पुलिस फोर्स लगातार चक्रमण जारी रखेगी। शराब पीकर अनावश्यक रूप से हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से निपटेगी। होली के मद्देनजर मंगलवार से ही बाजार में रंग, अबीर-गुलाल की दुकानें सजी हैं। दुकानों पर आकर्षक पिचकारी बच्चों को अपनी तरफ खींच रही हैं।

chat bot
आपका साथी