पड़ोसी राज्य की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर

पड़ोसी प्रांत के अपराधिक गतिविधियों पर सीमावर्ती क्षेत्र के एसएचओं सतर्क निगाह रखे। उन गतिविधियों में शामिल अपराधियों की इलाके में घुसपैठ के बारे में जानकारी करे। गतिविधिया संदिग्ध होने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई करने के निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 07:11 PM (IST)
पड़ोसी राज्य की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर
पड़ोसी राज्य की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : पड़ोसी राज्य के आपराधिक गतिविधियों पर सीमावर्ती क्षेत्र के थाने सतर्क निगाह रखें। उन गतिविधियों में शामिल अपराधियों की इलाके में घुसपैठ के बारे में जानकारी करें। गतिविधियां संदिग्ध होने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई भी करें। यह बातें पुलिस अधीक्षक किरीट राठोड ने ¨वढमगंज फारेस्ट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से सीमा क्षेत्र में होने वाली तमाम गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ बीते दशकों में घटित महत्वपूर्ण घटनाओं को लेकर भी चर्चा की। जिले की सीमा पार के अपराधिक गतिविधियों के साथ नक्सल गतिविधियों के बारे में भी जानकारी की जिज्ञासा दिखाई। इसके पूर्व नक्सल प्रभावित धुमा गांव में जन चौपाल के बाद प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे एसपी ने बच्चों से पढ़ाई आदि के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उनसे अपील किया कि वे मेहनत से पढ़ाई कर अपने कार्यों से गांव का नाम रोशन करे। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार ¨सह, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, प्रधान राम प्रसाद, केवाल के दिनेश यादव समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी