अग्नि से सुरक्षा, बचाव व आग बुझाने के सीखे तरीके

एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया। इस दौरान सयंत्र के कर्मचारियों श्रमिकों स्कूली बच्चों घरेलू महिलाओं को अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव तथा आग बुझाने के तरीकों की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:09 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:09 PM (IST)
अग्नि से सुरक्षा, बचाव व आग बुझाने के सीखे तरीके
अग्नि से सुरक्षा, बचाव व आग बुझाने के सीखे तरीके

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया। इस दौरान सयंत्र के कर्मचारियों, श्रमिकों, स्कूली बच्चों, घरेलू महिलाओं को अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव तथा आग बुझाने के तरीकों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक सुरक्षा कामेश्वर प्रसाद ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा लोगों को अग्नि से होने वाले दुर्घटनाओं की बचाव के तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। स्कूली बच्चों, सयंत्र के कर्मचारियों, श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर बल के जवानों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर सभी को अचंभित कर दिया। अतिथियों का स्वागत केऔसु बल के निरीक्षक सीएस सिंह, एसके सिंह ने किया। निरीक्षक अग्नि अवधेश कुमार के निर्देशन में आयोजित सुरक्षा सप्ताह की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरष्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। अग्नि निरीक्षक अवधेश कुमार ने अतिथियों का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी