श्रमिक संगठनों ने बैठक कर आंदोलन की बनाई रूपरेखा

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार की शाम पांचों श्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:16 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:40 PM (IST)
श्रमिक संगठनों ने बैठक कर आंदोलन की बनाई रूपरेखा
श्रमिक संगठनों ने बैठक कर आंदोलन की बनाई रूपरेखा

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार की शाम पांचों श्रमिक महासंघों की बैठक रेणुकूट स्थित हिडाल्को प्रगतिशील मजदूर यूनियन कार्यालय में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि पूरे अक्टूबर में जनपद की सभी औद्योगिक इकाइयों के प्रवेश द्वार के समक्ष आमसभा कर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। चार नवंबर को जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन डेरा डालो, घेरा डालो का कार्यक्रम किया जाएगा। समिति के मंत्री सुरेन्द्र पाल ने बताया कि आंदोलन के पूरे कार्यक्रम की सूची बाद में जारी की जाएगी। बैठक में रेणुकूट के चेयरमैन निशा सिंह ने कहा कि मजदूरों के हक के आंदोलन में हर संभव सहयोग करते हुए साथ रहूंगी। अध्यक्षता लल्लन राय ने की। इसमें अवधराज सिंह, बीडी विश्चकर्मा, हरेन्द्र पांडेय, शमीम अख्तर, पन्नालाल, नीलम देवी, बीके मिश्रा, केके सिंह, कन्हैया लाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी