चुनाव प्रक्रिया के दौरान जनहित की समस्याओं का रखें ध्यान

कोरोना काल व गर्मी में भी पंचायत चुनाव को लेकर जिस हिसाब से लोगों की भीड़ कलेक्ट्रेट व ब्लाक कार्यालयों पर पहुंच रही है यह चिताजनक है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:50 PM (IST)
चुनाव प्रक्रिया के दौरान जनहित की समस्याओं का रखें ध्यान
चुनाव प्रक्रिया के दौरान जनहित की समस्याओं का रखें ध्यान

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : कोरोना काल व गर्मी में भी पंचायत चुनाव को लेकर जिस हिसाब से लोगों की भीड़ कलेक्ट्रेट व ब्लाक कार्यालयों पर पहुंच रही है यह चिताजनक है। अगर इस विषम परिस्थिति में चुनाव कराना इतना जरूरी है तो आमजन को उतनी सुविधा भी मिलनी चाहिए, बावजूद इसके जिला प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से फेल साबित हो रही हैं। यह बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव आरके शर्मा ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहीं। जिला प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जहां पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है, भीषण गर्मी है के बाद भी आमजन में अगर लोकतांत्रित व्यवस्था को लेकर उत्साह है तो उसे बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की होती है। नामांकन स्थलों पर पिछले दो दिनों के अंदर जिस तरह से अव्यवस्था का आलम था उसे हर किसी ने देखा। एक टैंकर के पानी की भी मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई थी। गर्मी से बचने के लिए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के लिए छाया की व्यवस्था भी नहीं की गई थी, जिसके कारण सैकड़ों लोग किसी छांव के पास एकत्रित होते रहे। जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भाकपा नेता कहा कि अभी निर्वाचन के कई चरण बाकी है, कम से कम उक्त समय पर जनहित को ध्यान में रखते हुए छाया व पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था की जाए।

chat bot
आपका साथी