पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, नौ ट्रक सीज

जागरण संवाददाता सांगोबांध (सोनभद्र) बभनी थाना क्षेत्र के सांगोबांध गांव में पांगन नदी से अवैध खन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:14 PM (IST)
पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, नौ ट्रक सीज
पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, नौ ट्रक सीज

जागरण संवाददाता, सांगोबांध, (सोनभद्र): बभनी थाना क्षेत्र के सांगोबांध गांव में पांगन नदी से अवैध खनन व बालू का अवैध परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की रात ही एसडीएम दुद्धी के अगुवाई में पुलिस और खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध खनन पकड़ा था। दो पोकलेन सीज किया था और सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया था। बुधवार की रात फिर प्रशासनिक, पुलिस और खनन विभाग की टीम ने सांगोबांध क्षेत्र में छापेमारी कर बालू लदे नौ ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया। टीम ने सभी ट्रकों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया जिन्हें सीज कर दिया गया है। लगातार चल रही इस कार्रवाई से अवैध खनन के साथ बालू का ओवरलोड परिवहन करने वालो में अफरातफरी का माहौल है। स्थिति यह है कि जांच के दौरान ट्रक चालक जहां, तहां वाहनों को खड़ा कर फरार हो गये। बता दें कि छत्तीसगढ़ की सीमा पर कुल्लू घाट, भुईलडीह व पचावल में तीन साइटों पर खनन चल रहा था। इसमें दो साइटें छत्तीसगढ़ में हैं। कुल्लू घाट उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। खननकर्ता लगातार यूपी की सीमा में भी अवैध खनन कर ट्रेक्टरों से बालू का अवैध रूप से परिवहन करते रहे हैं। रात में हो रही बालू चोरी की इस घटना पर अंकुश लगाने की लगातार कार्रवाई चल रही है। बभनी के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए ट्रकों को सीज कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी