सार्थक आश्वासन मिलने पर जेई संगठन का आंदोलन स्थगित

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार की शाम लखनऊ में ऊर्जा प्रबंधन से बैठक में मिले सकारात्मक आश्वासन पर संगठन ने आंदोलन को स्थगित कर दिया है। बैठक की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक सिन्हा ने की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:54 PM (IST)
सार्थक आश्वासन मिलने पर जेई संगठन का आंदोलन स्थगित
सार्थक आश्वासन मिलने पर जेई संगठन का आंदोलन स्थगित

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार की शाम लखनऊ में ऊर्जा प्रबंधन से बैठक में मिले सकारात्मक आश्वासन पर संगठन ने आंदोलन को स्थगित कर दिया है। बैठक की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक सिन्हा ने की। उक्त जानकारी जेई संगठन अनपरा के अध्यक्ष हरिशंकर चौधरी, सचिव सत्यम यादव व मीडिया प्रभारी सुरेश सिंह ने देते हुए बताया कि बैठक में जेई संवर्ग की वेतन विसंगति, एसीपी, सहायक अभियंताओं के वरिष्ठता निर्धारण, आदि मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। जिस पर समयबद्ध निस्तारण के लिए कारपोरेशन प्रबंधन को निर्देश दिया गया। मुख्य सचिव ऊर्जा ने संगठन से ऊर्जा प्रबंधन का सहयोग किए जाने की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि जेई संवर्ग के समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से होगा। किसी का उत्पीड़न नही किया जाएगा। बैठक में निगम स्तर पर लंबित अन्य प्रकरणों का निस्तारण किए जाने के लिए आगामी 28 अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता किए जाने की सहमति बनी। अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) द्वारा दिए गए आश्वासन पर संगठन ने जारी आंदोलन को स्थगित कर दिया है। संगठन के संरक्षक सतनाम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जेई संगठन सदैव कार्य और विभाग के सहयोग के लिए संकल्पित रहा है। बैठक में प्रबंधन की ओर से एम देवराज अध्यक्ष समस्त ऊर्जा निगम, पंकज कुमार एमडी यूपीपीसीएल, पी गुरुप्रसाद एमडी उत्पादन निगम लि., एके पुरवार निदेशक तथा संगठन की ओर से सतनाम सिंह संरक्षक, जीवी पटेल केंद्रीय अध्यक्ष, जय प्रकाश केंद्रीय महासचिव उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी