शौचालय निर्माण में अनियमितता, जांच

जागरण संवाददाता विढमगंज (सोनभद्र) दुद्धी ब्लाक के ग्राम पंचायत सलैयाडीह में शौचालय निर्माण मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 07:30 PM (IST)
शौचालय निर्माण में अनियमितता, जांच
शौचालय निर्माण में अनियमितता, जांच

जागरण संवाददाता, विढमगंज (सोनभद्र) : दुद्धी ब्लाक के ग्राम पंचायत सलैयाडीह में शौचालय निर्माण में अनियमितता पाई गई है।

बुधवार को जांच को पहुंचे सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने अधूरा कार्य देख सचिव को जमकर फटकार लगाई।

इस दौरान कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

ग्राम पंचायत सलैयाडीह में हर घर को शौचालय देने में हीलाहवाली व सरकारी धन के बंदरबांट की शिकायत तहसील दिवस पर गांव के अरविद जायसवाल ने की थी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत दुद्धी रविदत्त मिश्रा ने 12 सफाई कर्मियों के साथ शौचालय का स्थलीय निरीक्षण किया। जांच के दौरान निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव व ग्राम सचिव अरशद खान के साथ-साथ शिकायतकर्ता अरविद कुमार जायसवाल मौजूद रहे। एडीओ पंचायत ने कहाकि शिकायत काफी हद तक सही है। लाभार्थी हिरमनिया, लखपतिया, लालबहादुर, पप्पू, लक्ष्मण, गीता, चरित्तर, राजेश, श्यामबिहारी, मोतीलाल, मोहन, नंदू व उपेंद्र का शौचालय अधूरा है। कई शौचालयों का गड्ढा ही नहीं बना है तो कइयों में दरवाजा ही नहीं लगा है। कई शौचालयों में लकड़ी, उपली भरा मिला। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी व उपजिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

chat bot
आपका साथी