सड़क के किनारे दुकान लगाने वालों को हिदायत

नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चौकी प्रभारी ने नगर समेत बाजार में भी गश्त किया तथा होटलों व दुकानों के आसपास छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 07:54 PM (IST)
सड़क के किनारे दुकान लगाने वालों को हिदायत
सड़क के किनारे दुकान लगाने वालों को हिदायत

जासं, चुर्क (सोनभद्र) : नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान चौकी प्रभारी ने नगर समेत बाजार में भी गश्त किया तथा होटलों व दुकानों के आसपास छापेमारी की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाजार समेत चौराहों पर वाहनों की चेकिग की गई। चेकिग के दौरान जो बाइक सवार बगैर हेलमेट के थे उन लोगों को फटकार लगाई गई। सड़क के किनारे संदिग्ध गाड़ियों को उठाकर चौकी ले आये। सड़क के किनारे अतिक्रमण कर सब्जी एवं मांस बेचने वाले दुकानदारों को सड़क से कुछ दूरी पर दुकान लगाये जाने का हिदायत दिया गया। छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि बाजार एवं चट्टी चौराहों पर अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी