वैक्सीनेशन सेंटर का डीडीओ व डीपीआरओ ने किया निरीक्षण

जासं रामगढ़ (सोनभद्र) चतरा ब्लाक के विभिन्न गांव में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:55 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:55 PM (IST)
वैक्सीनेशन सेंटर का डीडीओ व डीपीआरओ ने किया निरीक्षण
वैक्सीनेशन सेंटर का डीडीओ व डीपीआरओ ने किया निरीक्षण

जासं, रामगढ़ (सोनभद्र) : चतरा ब्लाक के विभिन्न गांव में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शनिवार को डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी व डीपीआरओ विशाल सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके लगवाने से किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती है। कहा कि अफवाह में पड़ने की जरूरत नहीं। संबंधित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आप लोग ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हें वैक्सीनेशन कराने की अपील करें। अधिकारियों ने चतरा क्षेत्र के रामगढ़, करवनिया, पड़री कला, सिलथम समेत अन्य गांव में पहुंचकर वैक्सीनेशन की स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी उमेश सिंह, एडीओ पंचायत सुधाकर राम, प्रीतम कुमार तिवारी, रोहित सिंह, शैलेश कुमार, दिवाकर चौबे, अजीत सिंह, लल्ला सिंह, बलराज मौर्य, सुनील यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी