सरकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

जागरण संवाददाता सोनभद्र म्योरपुर ब्लाक सभागार में मंगलवार को जिला प्रोबेशन विभाग की जिला सम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:16 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:16 PM (IST)
सरकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी
सरकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : म्योरपुर ब्लाक सभागार में मंगलवार को जिला प्रोबेशन विभाग की जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र सीमा द्विवेदी व साधना मिश्रा की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी महिलाओं के साथ बैठक किया। इस दौरान सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

जिला समन्यवक साधना मिश्रा ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंसन, वन स्टाप सेंटर, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सामूहिक विवाह आदि सरकारी योजनाओं के विषय में बताते हुए ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गई। कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर के प्रयोग करने के साथ ही अनावश्यक भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील की गई। बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत ही जांच करवाने एवं डाक्टर की सलाह पर ही दवा का प्रयोग करने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी