आवाजाही बढ़ने से सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

थाना क्षेत्र के सिरसोती ग्राम सभा मे बैरियर लगा मध्यप्रदेश की सीमा को विगत 25 मार्च से ही सील किया गया है।सीमा पार से आने-जाने वाले लोगो की जांच पड़ताल के बाद उनसे आने का कारण पूछा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 04:20 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 04:20 PM (IST)
आवाजाही बढ़ने से सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
आवाजाही बढ़ने से सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

जासं, बीजपुर (सोनभद्र) : थाना क्षेत्र के सिरसोती ग्राम सभा मे बैरियर लगा मध्यप्रदेश की सीमा को विगत 25 मार्च से ही सील किया गया है। सीमा पार से आने-जाने वाले लोगो की जांच पड़ताल के बाद उनसे आने का कारण पूछा जा रहा है। संतोषजनक कारण नहीं बताने वालों को रास्ते से ही वापस कर दिया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। हर आगन्तुकों का मेडिकल चेकअप के बाद वहां उपलब्ध रजिस्टर में नाम पता मोबाइल नम्बर आदि लिख कर ही छोड़ा जा रहा है। वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं को परिवहन के लिए पास वाली गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। सीमा पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनिल मिश्रा की तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी