निरंतर बारिश ने कई सड़कों को पहुंचाया भारी नुकसान

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) पिछले दो दिनों से जारी बारिश ने रेणुकापार के कई क्षे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:15 PM (IST)
निरंतर बारिश ने कई सड़कों को पहुंचाया भारी नुकसान
निरंतर बारिश ने कई सड़कों को पहुंचाया भारी नुकसान

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : पिछले दो दिनों से जारी बारिश ने रेणुकापार के कई क्षेत्रों में आवागमन को काफी नुकसान पहुंचाया है। बारिश के कारण जहां नाले पुन: उफान पर आ गए हैं, वहीं कई सड़कों को पहुंची भारी क्षति के कारण कई टोलों का मुख्य मार्गों से संपर्क कट गया है। बारिश ने सरकारी निर्माण की जमकर कलई खोली है। खासकर सड़कों और पुलिया निर्माण में बरती जा रही पारंपरिक लापरवाही ने कई टोलों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। निरंतर बारिश के बीच कड़िया-परसोई मार्ग, कनुहार-बेलगढ़ी मार्ग, कड़िया-फफराकुंड मार्ग, परसोई-नवा टोला मार्ग, कनुहार-पिपरा मार्ग, गायघाट-खरहरा मार्ग, खरहरा-करवनिया मार्ग, कड़िया-खेवंधा मार्ग, महलपुर तिराहे से खेवंधा तक, जुगैल से बहेराडाड़, पिपरा से चाड़म, पिपरा से ललमटिया, टुसगाव से खरहरा, टापू से शक्तिचौरा तुरकहवां तक, चाड़म से हसरा बुट्टी, छिलहवा से मकरवानी, छितिक पुरवा से नेवारी, अमिरिनिया से कनुहार, अरंगी से मेराडांड़, अमिरिनिया से आकाश पानी, अरंगी से गैतनवा सहित कई सड़कों को काफी क्षति पहुंची हैं। पहले से ही जर्जर इन मार्गों की बढ़ रही क्षति ने आवागमन को भारी बाधा पहुंचाई है। विजुल के जलस्तर में वृद्धि

मध्यप्रदेश से आने वाली विजुल और गोतांग नदियों के जलस्तर में पांच फीट से ज्यादा की वृद्धि हुई है। जिसके कारण कई जगहों पर ग्रामीणों को जान जोखिम में डालना पड़ रहा है। सिगरौली सहित सोनभद्र के पश्चिमी हिस्सों में जारी बारिश के कारण रेणुकापार के पनारी, भरहरी, जुगैल, नेवारी, परसोई, बैरपुर, कनहरा, बरगवां एवं गोठानी सहित दर्जन भर ग्राम पंचायतों के दर्जनों नाले पुन: उफान पर आ गए हैं। शुक्रवार को भी कई हिस्सों में बारिश जारी रही। बारिश के कारण पनारी के पहलवान, चलाकी, मगरदहा, खडरी, जुर्रा, अरंगी, फफराकुंड शक्तिचौरा, चोरपनिया, घाघर, कररी, भोड़ार, घूमतहवा, खाडर, धनबहवा, अमश्रोता, कुलुहवा, सेमरतर, टेढ़ीतेन, भंवराकुंड, चोरपनिया एवं गुदरखाड़ी सहित दर्जनों नालों का जलस्तर बढ़ गया है। जुगैल के झरइल नाले ने जुगैल-बेलगड़ी मार्ग पर पुन: आवागमन बाधित किया है। भरहरी ग्राम पंचायत के परेवा नाला, जुगैल के पियरी, डेगरह्वा नाला एवं खोंगवा नाले के जलस्तर में पुन: वृद्धि हुई है। शैक्षिक सत्र चालू होने के कारण स्कूली बच्चों की भी दिक्कतें बढ़ गई है। क्षेत्र के कई नालों को पार करके कई टोलों के बच्चे स्कूल पहुंचते हैं।

chat bot
आपका साथी