मानसून की पहली फुहार में ही कीचड़ से सनी अनपरा की सड़कें

नगर पंचायत का गठन होने के बाद से ही अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र में नालियों की साफ-सफाई का कार्य सुचारू नहीं हो सका है। इससे मानसून की पहली फुहार में ही अनपरा बाजार सहित अन्य कस्बों की सड़कें नालियों के कचरे से सन गई हैं। अनपरा बाजार-रेणुसागर मार्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर से सचिवालय भवन तक जलजमाव व नाली की बजबजाती गंदगी होने से लोगों का चलना दूभर हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:45 PM (IST)
मानसून की पहली फुहार में ही कीचड़ से सनी अनपरा की सड़कें
मानसून की पहली फुहार में ही कीचड़ से सनी अनपरा की सड़कें

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : नगर पंचायत का गठन होने के बाद से ही अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र में नालियों की साफ-सफाई का कार्य सुचारू नहीं हो सका है। इससे मानसून की पहली फुहार में ही अनपरा बाजार सहित अन्य कस्बों की सड़कें नालियों के कचरे से सन गई हैं। अनपरा बाजार-रेणुसागर मार्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर से सचिवालय भवन तक जलजमाव व नाली की बजबजाती गंदगी होने से लोगों का चलना दूभर हो गया है। लोगों का कहना है कि अनपरा नगर पंचायत का गठन हुए एक वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। इसके बाद भी क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई का कोई प्रबंध नहीं कराया गया है। नगर पंचायत द्वारा अस्थाई तौर पर अनपरा बाजार के कुछ हिस्सों में साफ-सफाई का औपचारिकताओं का ही निर्वहन किया जा रहा है। पिछले मई महीने में हुई बेमौसम बरसात के दौरान जाम नालियों के कारण फजीहत उठा चुके नागरिक मानसून की पहली बरसात में ही सड़कों का हाल देख सहम गये हैं। महीनों से नालियों में जमी गंदगी की सड़ांध से संक्रामक बीमारियों के प्रसार का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। अनपरा बाजार-रेणुसागर संपर्क मार्ग पर गंदगी मिश्रित कीचड़ से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी