आइआइटी खड़गपुर ने एनसीएल सीएमडी को किया सम्मानित
आइआइटी खड़गपुर ने एनसीएल सीएमडी को किया सम्मानित
जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) तकनीकी संस्थान आइआईटी खड़गपुर ने बुधवार को नार्दर्न कोल।
जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : तकनीकी संस्थान आइआईटी खड़गपुर ने बुधवार को नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रभात कुमार सिन्हा को सम्मानित किया है। आइआइटी खड़गपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में उनके माइनिग क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। सेफ माइनिग एंड एडवांसड रिसोर्सेस टेक्नालजी-2020 (स्मार्ट-2020) विषय पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में विश्व भर के खनन दिग्गज शामिल रहे। वर्तमान में पीके सिन्हा एनसीएल के साथ-साथ कोल इंडिया की उड़ीसा स्थित अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के सीएमडी की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।