खरहरा में शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता

लीड-चित्र .6. सबहेड.. पैसा निकल गया लेकिन अधूरे पड़े हैं सैकड़ों शौचालय क्रासर .. - तत्कालीन पंचायत प्रशासन सहित कई लोगों पर उठ रहे सवाल - वित्तीय वर्ष 2020-21 का मामला चर्चाओं में लग रहा घोटाले का आरोप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 05:20 PM (IST)
खरहरा में शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता
खरहरा में शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : चोपन ब्लाक के ग्राम पंचायत खरहरा में भारी संख्या में अपूर्ण शौचालय देखने को मिल रहे हैं। पिछले पंचायत कार्यकाल में स्वीकृत अधूरे शौचालय ग्राम पंचायत प्रशासन सहित ओडीएफ घोषित करने की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। शौचालय निर्माण में घोटाले के निशान दिखाई पड़ने लगे हैं। तमाम ग्रामीणों ने तत्कालीन पंचायत प्रशासन पर पैसा लेकर शौचालय नहीं बनवाने का आरोप लगाया है। रेणुका पार के तमाम ग्राम पंचायतों में शौचालयों के निर्माण में दिखाई गई लापरवाही ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की सफलता पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया है। ग्राम पंचायतों के नए कार्यकाल शुरू होने के कई महीनों बाद स्थिति में कोई सुधार नही दिख रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि एडीओ पंचायत को मामले की जांच के लिए कहा गया है। धन लेकर नहीं कराया गया निर्माण

खरहरा ग्राम पंचायत के अमिला टोला के चरकू, शंकर, कमलेश, हीरामणि, बिहारी, तीरथ, अतिराम, दशरथ भगवान दास, गुलाब, हंसू, हिरमतिया, लाल सिंह, महेंद्र, मुन्ना, ओंकार, बुधई, रामा, रामदास, रामगुलाम, रामजग, रामलखन, रामनाथ, रामप्यारे आदि का पैसा निकलवा लिया गया लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया। टोला अमिला और करैलीडाड़ के शिवकरण, रामबरन, अभिलाख, दयाराम, बजरंगी, जोगिदर, देवरजीया, प्रहलाद, रामलाल, फागू दास, लालजी, शिद्धन, श्रीनाथ, पतिराज, सुग्रीव, लाले, रामजीत, दुखंती, पवन, मोहरलाल, शिवकुमारी, विनोद एवं टोला गौरघट्टी में सिपाही, रामललीत, रामलीला आदि का शौचालय अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। रामजीत ने बताया कि पंचायत मित्र द्वारा पैसा ले लिया गया लेकिन शौचालय पूरा नहीं कराया गया। यही नहीं अधूरे शौचालय में जिन मजदूरों ने काम किया उनकी मजदूरी भी नहीं दी गई। वर्तमान में सभी ग्राम पंचायतों में शौचालयों की कोडिग का कार्य जारी है। खरहरा ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में अनियमितता पाई गई तो जिम्मेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

- सुनील पाल, एडीओ पंचायत चोपन ब्लाक।

chat bot
आपका साथी