अनपरा में नहीं जल रहे चौराहों पर लगे हाई मास्ट लाइटें

नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर लगे हाई मास्ट लाइट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:36 PM (IST)
अनपरा में नहीं जल रहे चौराहों पर लगे हाई मास्ट लाइटें
अनपरा में नहीं जल रहे चौराहों पर लगे हाई मास्ट लाइटें

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर लगे हाई मास्ट लाइटें महीनों से नहीं जल रही हैं। इससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जन समस्या को देखते हुए लगभग सात वर्ष पूर्व नगर पंचायत क्षेत्र के डिबुलगंज, अनपरा बाजार व अनपरा मोड पर विधायक निधि से हाई मास्ट लाइट लगाई गई हैं। इन लाईटों के जलने से दुकानदारों व राहगीरों को काफी राहत मिल रही थी। नागरिकों ने बताया कि छह माह से अधिक समय से ये लाइटें नहीं जल रही हैं। इससे दिन ढलते ही प्रमुख चौराहों पर अंधेरा छा जा रहा है। इससे सडक हादसों की भी आशंका बनी रहती हैं। नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए लोगों ने कहा कि गठन होने के एक वर्ष बाद भी अनपरा नगर पंचायत में कोई भी आधारभूत कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। सिर्फ हवा-हवाई योजनाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। नया हाई मास्ट लगाने के पहले नगर पंचायत को पूर्व के लगे लाइटो को दुरूस्त कराना चाहिए। लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस संबंध में तत्काल आवश्यक कदम उठाये जाने की मांग की है।

वर्जन

चौराहों पर समुचित प्रकाश रहे इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। खराब हाई मास्ट लाइटों को जल्द ही दुरूस्त कराया जाएगा।

-भारत सिंह, प्रभारी अधिशासी अधिकारी अनपरा।

chat bot
आपका साथी