कनहर सिचाई परियोजना के अनुमोदित लागत पर लग सकती है मुहर

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) कनहर सिचाई परियोजना की निरंतर बढ़ रही लागत की जांच के लिए गठित हाई लेवल कमेटी के समक्ष मातहत अभियंताओं ने परियोजना से जुड़ी अभिलेखी साक्ष्य जांच हेतु महीनों पूर्व उपलब्ध करा दिया है। तीन सदस्यीय कमेटी ने सभी पत्रावलियों की जांच पड़ताल पूरी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 09:42 PM (IST)
कनहर सिचाई परियोजना के अनुमोदित लागत पर लग सकती है मुहर
कनहर सिचाई परियोजना के अनुमोदित लागत पर लग सकती है मुहर

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : कनहर सिचाई परियोजना की निरंतर बढ़ रही लागत की जांच के लिए गठित हाई लेवल कमेटी के समक्ष मातहत अभियंताओं ने परियोजना से जुड़ी अभिलेखी साक्ष्य जांच हेतु महीनों पूर्व उपलब्ध करा दिया है। तीन सदस्यीय कमेटी ने सभी पत्रावलियों की जांच पड़ताल पूरी कर ली है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि परियोजना की अनुमोदित लागत 1107 करोड़ रूपये स्वीकृत करने के लिए शासन इस पर विचार कर सकता है।

बताते चलें कि इस परियोजना से जुड़े तमाम अधिकारी इन दिनों कई चुनौतियों का सामना एक साथ कर रहे है। विभाग के पास अब तक स्वीकृत 2239 करोड़ रूपये की धनराशि लगभग समाप्ति की ओर है। बीते एक साल से परियोजना की अनुमानित लागत (प्रस्तावित पुनरीक्षण धनराशि 3346 करोड़) बढ़ाने वाली ़फाइल लखनऊ, प्रयागराज, मीरजापुर व पिपरी के बीच परिक्रमा लगा रही है। अभी मुख्य बांध पर हाइड्रोलिक गेट लगाने के पूर्व स्लैब ढालने एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर बाई राक फिल का चुनौती पूर्ण कार्य करना बाकी है। इसे अक्टूबर में शुरू करना था कितु नवंबर समाप्ति की ओर है। परियोजना स्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

इस बाबत परियोजना के मुख्य अभियंता हर प्रसाद ने संभावना जताई कि आगामी तीस नवंबर को होने वाले हाई लेवल कमेटी परियोजना के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कमेटी द्वारा पूछे गये सभी सवालों का जवाब अभिलेखी साक्ष्य के साथ दिया जा चुका है। यदि इस बैठक में कमेटी की संस्तुति मिल गई तो शासन द्वारा परियोजना की अनुमोदित राशि स्वीकृत करने में कोई अड़चन नहीं आएगी।

chat bot
आपका साथी