खेत में मिला नरकंकाल, जांच में जुटी पुलिस

जागरण संवाददाता वैनी(सोनभद्र) रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगाढ़ के सेमरवाटाड़ टोला गांव मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 05:16 PM (IST)
खेत में मिला नरकंकाल, जांच में जुटी पुलिस
खेत में मिला नरकंकाल, जांच में जुटी पुलिस

जागरण संवाददाता, वैनी(सोनभद्र) : रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगाढ़ के सेमरवाटाड़ टोला गांव में शुक्रवार की शाम खेत में नरकंकाल मिलने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेते हुए फोरेंसिक जांच लिए भेज दिया। उधर खेत में नरकंकाल मिलने की सूचना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

सरईगाढ़ निवासी शंभू यादव के खेत में शनिवार की सुबह मजदूर धान काटने गए थे। मजदूर धान काट रहे थे इसी बीच खेत में एक नर कंकाल दिखाई दिया। नरकंकाल दिखते ही मजदूर तुरंत खेत से निकलकर घर भाग गए। गांव में पहुंचकर मजदूरों ने इसकी जानकारी लोगों को दी। यह बात गांव में आग की तरफ फैल गई। सूचना मिलने पर रायपुर थाना प्रभारी शशि भूषण यादव रात करीब आठ बजे मौके पर पहुंचकर मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए नरकंकाल को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष के अनुसार नरकंकाल दो-तीन महीने पुराना लग रहा है। केवल सिर, एक हाथ एवं एक पैर की हड्डी है। कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। कहा कि यह गांव बिहार बार्डर से लगा हुआ है। रायपुर थाने में पिछले एक साल से कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी