नहीं पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी, नहीं शुरू हुआ स्वास्थ्य उपकेंद्र

ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:59 PM (IST)
नहीं पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी, नहीं शुरू हुआ स्वास्थ्य उपकेंद्र
नहीं पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी, नहीं शुरू हुआ स्वास्थ्य उपकेंद्र

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से रेणुका पार की कई ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शुभारंभ किया गया। इस दौरान गांव के ग्राम प्रधान, एएनएम व आशा कार्यकर्ता अपने-अपने गांव में मौजूद रहे। पनारी ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य कर्मियों के नहीं पहुंच पाने से उपकेंद्र का शुभारंभ नहीं हो सका।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने बताया कि सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य उपकेंद्र के शुभारंभ की तैयारी के बीच कोई भी स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचा और ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ा। अगोरी खास, नेवारी, खरहरा एवं बेलगढ़ी आदि जगहों पर भी स्वास्थ्य उपकेंद्रों का शुभारंभ हुआ। इन केंद्रों पर एएनएम की भी तैनाती कर दी गई। यहां एएनएम सामान्य रूप से गर्भवती का प्रसव कराएंगी। गर्भवती की जांच, टीका आदि का कार्य अब इस उपकेंद्र पर ही एएनएम करेंगी। यहां जीवन रक्षक दवाएं मौजूद रहेंगी। रविवार को अगोरी खास में भी एक निजी घर में बने स्वास्थ्य उपकेंद्र का ग्राम प्रधान राम प्रताप साहनी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान एएनएम बासमती, अर्चना त्रिपाठी, संजु अंशारी, कौशिल्या, सुमित्रा, जगदीश प्रजापति, राम चंदर सिंह, लालचंद सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी