डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खुटहां व केवली गांव में शनिवार को बिजली विभाग द्वारा सघन चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं का बिल जमा न होने पर कनेक्शन काटा गया। शासन द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिल को आसान किस्तों में भुगतान करने की सुविधा बनाई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 07:11 PM (IST)
डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन
डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन

जासं, घोरावल(सोनभद्र) : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खुटहां व केवली गांव में शनिवार को बिजली विभाग द्वारा सघन चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं का बिल जमा न होने पर कनेक्शन काटा गया।

शासन द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिल को आसान किस्तों में भुगतान करने की सुविधा बनाई गई है। इस योजना के तहत चार किलोवाट के उपभोक्ताओं में दस उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन भी किया गया। अभियान के दौरान लगभग तीन दर्जन से अधिक घरों के कनेक्शन की जांच हुई। लगभग डेढ़ दर्जन उपभोक्ताओं का कनेक्शन बिल न जमा करने के कारण काटा गया। साथ में उपभोक्ताओं के बकाया बिल में लाखों रुपए की वसूली भी हुई। इस मौके पर अवर अभियंता कमलेश कुमार, मनोज कुमार, रामविलास, प्रदीप कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी