गर्मी में पंछियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था

जागरण संवाददाता सोनभद्र सोनांचल में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को अधिकतम ताप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:26 PM (IST)
गर्मी में पंछियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था
गर्मी में पंछियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : सोनांचल में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। भीषण गर्मी में आमजन के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। इस समस्या को समझते हुए मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पंछियों को दाना-पानी के लिए 50 पात्र बनवाकर विभिन्न स्थानों पर रखवाया।

इस दौरान आमनज से लेकर मंच कार्यकर्ताओं ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यह शपथ लिया कि पूरे गर्मी के मौसम में वह इन पात्रों में नियमित रूप से पानी व दाना रखेंगे। मंच के निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कानोडिया ने पात्र वितरण के दौरान कहा कि इस भागदौड़ के जिदगी में हम लोग ऐसे बेजुबान लोगों के बारे में नहीं सोच पाते, लेकिन समय का तकाजा यह कहता है कि हमें इनको अपने साथ लेकर चलना है। उन्होने सदस्यों को एक- एक पात्र देकर उसको अपने घर या छत रखने व उसमें दाना व पानी की मुकम्मल व्यवस्था रखने को कहा। मंच अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा की जिस तरह भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे सिर्फ मनुष्य नहीं बल्कि पंछी व अन्य जानवर भी परेशान हैं। इस पात्र के द्वारा मंच ने पंछियों के पानी और दाने की व्यवस्था की है। बताया कि मंच ऐसे कार्य आगे भी करता रहेगा। इस मौके पर शिखर केडिया, तरुण केडिया, रितेश अग्रवाल, विजय कनोडिया, पंकज कनोडिया, रवि सर्राफ, संजय अग्रवाल, प्रदीप खेतान, अर्पण बंका, सचिन अग्रवाल, रितेश अग्रवाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी