सरकार बिजली विभाग के खिलाफ रच रही साजिश

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन अनपरा की ओर से आवासीय परिसर स्थित अवर अभियंता मनोरंजन गृह में एक सभा हुई। शाखा अनपरा के अध्यक्ष हरिशंकर चौधरी ने समस्याओं को अवगत कराते हुए केंद्रीय महासचिव को मांग पत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:19 PM (IST)
सरकार बिजली विभाग के खिलाफ रच रही साजिश
सरकार बिजली विभाग के खिलाफ रच रही साजिश

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन अनपरा की ओर से आवासीय परिसर स्थित अवर अभियंता मनोरंजन गृह में एक सभा हुई। शाखा अनपरा के अध्यक्ष हरिशंकर चौधरी ने समस्याओं को अवगत कराते हुए केंद्रीय महासचिव को मांग पत्र सौंपा। 7वें वेतन आयोग में व्याप्त अनियमितता को दूर करने, मार्च 2020 से प्रोत्साहन भत्ता जारी करने, अवर अभियंता से सहायक अभियंता पर प्रोन्नति करने, दवा व चिकित्सकों की कमी को दूर करने समेत आदि मांगें शामिल हैं। केंद्रीय महासचिव जयप्रकाश ने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में बिजली विभाग के खिलाफ साजिश रच रही है। सरकार ने इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंड बिल का ड्राफ्ट तैयार किया। सिमें विद्युत वितरण के पूर्वांचल के चार जिलों को निजी हाथों में सौंपने का मसौदा तैयार किया है। जिसका संगठन द्वारा विरोध किए जाने पर हड़ताल के प्रथम दिन ही तकनीकी खराबी से अनपरा तापीय परियोजना की 1630 मेगावाट विद्युत उत्पादन ठप हो गया। अ और ब परियोजना की पांचों इकाइयां ट्रिप हो गई। लिहाजा उत्पादन शून्य हो गया। पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया। आनन फानन में सरकार ने निर्णय बदलते हुए एक कमेटी गठित कर निजीकरण का फैसला वापस लिया। संगठन की ओर से सीपीएफ ट्रस्ट के कार्मिक ट्रस्टी प्रतिनिधि के रूप में अनपरा के सहायक अभियंता अनूप कुमार वर्मा को नामित किया गया है। अनपरा के सभी सीपीएफ धारकों से वर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया गया। सभा को बलवीर यादव, नीरज बिद आदि ने संबोधित किया। संचालन सचिव सत्यम यादव ने किया। सभा में केके पांडेय, डीएस यादव, आशुतोष कुमार द्विवेदी, आवेश यादव, मनोज पाल, नवीन चावला, नित्यानंद सिंह, सुरेश सिंह समेत सैकड़ो जेई उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी