घोरावल प्रथम, करमा द्वितीय और चतरा को मिला तृतीय स्थान

जागरण संवाददाता सोनभद्र 26वीं जनपद स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:46 PM (IST)
घोरावल प्रथम, करमा द्वितीय और चतरा को मिला तृतीय स्थान
घोरावल प्रथम, करमा द्वितीय और चतरा को मिला तृतीय स्थान

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: 26वीं जनपद स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का भव्य आयोजन शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शुरू हो गया। इसमें जिले के सभी विकास खंडों के परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टीके शिबु ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में दस अंक पाकर घोरावल प्रथम रहा जबकि द्वितीय स्थान पर आए करमा ब्लाक को आठ अंक मिला है। चतरा ब्लाक सात अंक लेकर तीसरा बनाने में कामयाब रहा। इस प्रतियोगिता में राब‌र्ट्सगंज, नगवां व कोन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। ये तीनों ब्लाक किसी भी प्रतियोगिता में कोई भी अंक पाने में कामयाब नहीं हुए। बभनी व चोपन ब्लाक को पांच-पांच अंक मिले है जबकि म्योरपुर व दुद्दी क्रमश: तीन व दो अंक पाए। बीएसए हरिवंश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को सम्मान व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया है। इस मौके पर डायट प्राचार्य विजय शंकर मिश्रा, बीईओ रमाकांम, आलोक यादव, अशोक कुमार सिंह, अरविद कुमार यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश पांडेय, संतोष कुमारी, सुरेश चंद्र मिश्रा, अखिलेश सिंह गुंजन, सूर्य प्रकाश सिंह, बृजबाला सिंह, रामचंद्र मौर्या, इंदू सिंह, प्रियंका पांडेय, रंजना राय, आरती जायसवाल आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी