कोविड का पहला टीका लगवाएं, सरसों का तेल पाएं

जागरण संवाददाता सोनभद्र यूपी में कोविड टीकाकरण की धीमी गति को तेज करने के लिए शास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:06 PM (IST)
कोविड का पहला टीका लगवाएं, सरसों का तेल पाएं
कोविड का पहला टीका लगवाएं, सरसों का तेल पाएं

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: यूपी में कोविड टीकाकरण की धीमी गति को तेज करने के लिए शासन ने नई योजना शुरू की है। जिन लोगों ने अब तक कोविड का पहला टीका नहीं लगवाया है उन्हें टीका लगवाने पर एक लीटर सरसों का फार्चुन तेल मिलेगा। इसकी शुरूआत जिले के चोपन ब्लाक से शुरू हो गई है। गुरुवार को सिदुरिया गांव में कोटे की दुकान पर लगे टीकाकरण शिविर में 24 लोगों को कोविड का पहला टीका लगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नेम सिंह ने इन सभी को एक-एक लीटर फार्चुन का सरसो तेल वितरित किया।

यूपी में कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष कवायद की जा रही है। इसके तहत सोनभद्र में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन जिले में अभी भी तमाम लेागों ने कोविड का पहला टीका नहीं लगवाया है। खासकर जिले के चोपन ब्लाक की प्रगति अन्य ब्लाकों से खराब है। इसलिए इस ब्लाक में टीकाकरण की गति को तेज करने के लिए कैंप लगाया जा रहा है। सरकार ने टीकाकरण की गति को तेज करने के लिए कोविड का पहला डोज लगवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक लीटर सरसों का तेल देने का निर्णय लिया है। गुरुवार को सिदुरिया गांव में लगे कैंप से किया गया। सीएमओ ने बताया कि पहले चरण में चोपन ब्लाक में तेल बांटा जा रहा है। यहां बांटने के लिए 30 हजार लीटर तेल आया है। दूसरे चरण में 16 हजार लीटर तेल आएगा। इस योजना का प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करा लें।

chat bot
आपका साथी