24 दिसंबर से मानस चौपाइयों से गुंजायमान होगा शहर

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : श्रीराम चरित मानस नवाह्न पाठ महायज्ञ समिति की बैठक गुरुवार की देर शाम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 05:21 PM (IST)
24 दिसंबर से मानस चौपाइयों से गुंजायमान होगा शहर
24 दिसंबर से मानस चौपाइयों से गुंजायमान होगा शहर

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : श्रीराम चरित मानस नवाह्न पाठ महायज्ञ समिति की बैठक गुरुवार की देर शाम राब‌र्ट्सगंज नगर स्थित जय प्रभा मंडपम में हुई। इस दौरान पिछले वर्ष के आय-व्यय के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा इस वर्ष 24 दिसंबर से श्रीरामचरित मानस नवाह्न पाठ महायज्ञ कराए जाने को लेकर रणनीति बनाई गई।

समिति के महामंत्री सुशील पाठक ने बताया कि महायज्ञ समिति के अध्यक्ष राधेश्याम जालान के निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई है। इसमें सबसे पहले पिछले वर्ष 2020-2021 में महायज्ञ में हुए आय-व्यय को पढ़कर सुनाया गया, जिसे मौजूद सभी लोगों ने ध्वनि मत से पास कर दिया। उसके बाद आगामी 24 दिसंबर 2021 से होने वाले 27 वें श्रीरामचरित मानस नवाह्न पाठ महायज्ञ की विस्तृत रूप-रेखा तैयार की गई। पूर्व वर्षों की तरह ही अबकी बार भी 111 भूदेव महायज्ञ में शामिल रहेंगे। ध्वनि विस्तारक यंत्र समूचे राब‌र्ट्सगंज शहर में लगाए जाएंगे, ताकि मानस की चौपाइयों से समूचा शहर गुंजायमान रहे। उन्होंने यह भी बताया कि भूदेवों का पंजीकरण एक दिसंबर 2021 से यज्ञ समिति के सक्रिय सदस्य शिशु त्रिपाठी के आवास पर किया जाएगा। इस मौके पर संरक्षक रतन लाल गर्ग, इंद्रदेव सिंह, ओमप्रकाश त्रिपाठी, डा. कुसुमाकर श्रीवास्तव, डा.जेएस चतुर्वेदी, हरीश अग्रवाल, मिठाई लाल सोनी, श्यामसुंदर चौबे, सुधाकर पांडेय, राजेश्वर नाथ शुक्ला, कमल नरायन सिंह, अजय कुमार शुक्ला, मन्नू पांडेय, विमलेश सिंह, महेश द्विवेदी, सुधाकर दुबे, रविद्र पाठक, चंदन चौबे, राजेश जायसवाल, संगम गुप्ता, संजय अग्रवाल, चंद्रभान अग्रवाल, परमेश जैन आदि थे। बैठक की अध्यक्षता महायज्ञ समिति के संरक्षक अजय शेखर व संचालन महायज्ञ समिति के महामंत्री सुशील पाठक ने किया।

chat bot
आपका साथी