कोरोना से चार लोगों की मौत, 276 मिले पाजिटिव

कोरोना महामारी के चलते एक सप्ताह से चल रहे लाकडाउन के चलते संक्रमण में कुछ कमी आई है। हालांकि मौत प्रतिदिन हो रही है। इसके चलते यह आकड़ा हर दिन बढ़ रहा है। हालांकि पहली बार संक्रमित से अधिक लोग ठीक होकर घर गए। 24 घंटे के अंतराल में चार लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:22 PM (IST)
कोरोना से चार लोगों की मौत, 276 मिले पाजिटिव
कोरोना से चार लोगों की मौत, 276 मिले पाजिटिव

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : कोरोना महामारी के चलते एक सप्ताह से चल रहे लाकडाउन के चलते संक्रमण में कुछ कमी आई है। हालांकि मौत प्रतिदिन हो रही है। इसके चलते यह आकड़ा हर दिन बढ़ रहा है। हालांकि पहली बार संक्रमित से अधिक लोग ठीक होकर घर गए। 24 घंटे के अंतराल में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 276 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं 433 लोग कोरोना को मात देकर घर गए।

लाकडाउन के चलते आवाजाही कम होने के चलते संक्रमण दर कम हो रही है। एक सप्ताह पहले जहां चार से पांच लोग प्रतिदिन संक्रमित हो रहे थे वहीं इधर चार दिनों से संक्रमित होने वाले की रिपोर्ट 300 से कम रह रही है। अभी भी लाकडाउन के बाद बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए व शारीरिक दूरी का पालन किए ही घूम रहे हैं। जिले में 24 घंटे की आई रिपोर्ट में 276 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। लोगों के लापरवाही का खामियाजा सबको भुगतना पड़ रहा है। 24 घंटे में आई रिपोर्ट में जिले में म्योरपुर ब्लाक में सबसे अधिक 137 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद राब‌र्ट्सगंज ब्लाक में 52, चोपन में 31, दुद्धी में 28, घोरावल में 11, बभनी में, चतरा व नगवां में चार-चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक कोरोना से 14898 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 11897 लोग अब तक ठीक होकर घर चले गए हैं। वर्तमान में 2804 एक्टिव केस बचे हैं। खुलेआम नियमों की उड़ रही धज्जियां

जागरण संवाददाता, शिवद्वार (सोनभद्र) : घोरावल थाना क्षेत्र में इन दिनों कोरोना महामारी को लेकर किए गए बंदी की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भूसे की तरह भरकर वाहनों में यात्रियों को भरकर ले जाया जा रहा है, बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

घोरावल थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश से खुलेआम आवागमन जारी है। झरकटा घाट से वर्दियां के रास्ते पिकअप व बोलेरो में भूसे की तरह भरके सवारियों को लाया व ले जाया रहा है। पुलिस की नाक के नीचे यह काम निरंतर हो रहा है, संपूर्ण डाउन की खुलेआम धज्जिया उड़ रही हैं। बाजवूद प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार से कोई रोकथाम नहीं किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के आवागमन के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए इस पर रोक लगाए जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी