चार प्रांतों के लोक कलाकारों ने बिखेरा जलवा

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) जिला प्रशासन के सहयोग से आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शनिवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:39 PM (IST)
चार प्रांतों के लोक कलाकारों ने बिखेरा जलवा
चार प्रांतों के लोक कलाकारों ने बिखेरा जलवा

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : जिला प्रशासन के सहयोग से आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शनिवार की रात एनटीपीसी शक्तिनगर आवासीय परिसर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में विध्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सीजीएम एनटीपीसी बसुराज गोस्वामी, एजीएम एचआर वी शिवा प्रसाद एवं उप जिला अधिकारी दुद्धी रमेश कुमार एनआरएलएम के जिला प्रबंधक एमजी रवि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी ने एनटीपीसी का गीत अंधकार की घोर निशा में, शक्ति निगम बनकर हम आये का वाचन किया गया। कार्यक्रम में चार प्रांतों के कलाकारों ने अपने लोक कलाओं की आकर्षक प्रस्तुति का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जनपद के समीपस्थ प्रांत झारखंड के लोक कलाकारों ने लोक कथानक के आधार पर ढोल, नगाड़ा, शहनाई, छाऊ नृत्य की जुगल बंदी पर मनोरम नृत्य-गीत की प्रस्तुति की। मां दुर्गा और राक्षस महिषासुर के बीच महासंग्राम की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। कलाकारों ने नृत्य में अपनी भाव भंगिमा को प्रदर्शित करते हुए मनमोहक नृत्य का मिश्रण कर नगाड़ा, मांदर, ढक, धमसा, दमना, मदन, भेवरी, आनंद लहरी, तुईला, व्यंग, बंसी, शंख, करहा, तसा, थाल, घंटा, कदरी, और गुपी जंतर पर थिरकते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हरियाणा के कलाकारों ने खोडिया, पनिहारी व घूमर नृत्य, उत्तर प्रदेश के मथुरा के कलाकारों ने मयूर नृत्य, ब्रज की फूल से होली, सोनभद्र के कलाकारों ने करमा नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर उपनिदेशक कृषि दिनेश कुमार गुप्ता समेत परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी