कोरोना से पांच की मौत, 264 मिले पाजिटिव

जिले में कोरोना का कहर जारी है। 24 घंटे में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 264 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। हालांकि बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:58 PM (IST)
कोरोना से पांच की मौत, 264 मिले पाजिटिव
कोरोना से पांच की मौत, 264 मिले पाजिटिव

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में कोरोना का कहर जारी है। 24 घंटे में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 264 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। हालांकि बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है।

म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र में 119, राब‌र्ट्सगंज ब्लाक में 51, चोपन ब्लाक में 44, घोरावल ब्लाक में 16, दुद्धी ब्लाक में 12, नगवां ब्लाक में 10, बभनी ब्लाक में आठ व चतरा ब्लाक क्षेत्र में चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना से पांच लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 189 हो गई है। 264 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 14260 पहुंच गई है। 24 घंटे के अंतराल में 489 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इस तरह 11208 लोग स्वस्थ होकर अब तक घर लौट चुके हैं। सात दुकानदारों से वसूला सात हजार

घोरावल : वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर जिला प्रशासन सख्त होता जा रहा है। कोविड-19 को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन के लिए गुरुवार को नगर में पुलिस चक्रमण करती रही। इस दौरान सात दुकानदारों को कोविड-19 का उल्लंघन करते हुए पाया गया। दुकानदारों से सात हजार रुपये जुर्माना की वसूली की गई और उन्हें कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का हिदायत दी गई। सफाई कर्मियों का सुरक्षा के दिए उपकरण

घोरावल : नगर पंचायत क्षेत्र में 18 कैंटोनमेंट जोन में 57 कोरोना पोजिटिव मरीज मिलने से नगर प्रशासन सतर्क हो गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए 30 पीपीई किट, फेस शील्ड, ग्लब्स का वितरण किया गया है। कार्यालय के 14 कर्मचारियों को फेस मास्क, फेस शील्ड आदि सामानों का विरतण किया गया है। रविवार को विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी