पांच दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ आज

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) तहसील मुख्यालय पर स्थानीय कलाकरों द्वारा शताब्दी पूर्व से चली ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:57 PM (IST)
पांच दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ आज
पांच दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ आज

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील मुख्यालय पर स्थानीय कलाकरों द्वारा शताब्दी पूर्व से चली आ रही श्री राम लीला मंचन की परंपरा कोरोना काल में भी कायम रहेगी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रवींद्र जायसवाल एवं महामंत्री आलोक कुमार ने बताया कि कोविड 19 के कारण मंचन के रूप रेखा में काफी तब्दीली की गई है। पांच दिन के मंचन का शुभारंभ गुरुवार की शाम किया जाएगा। शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत पंडाल में बैठक की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे रामलीला दर्शन में मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी सैनिटाइज एवं थर्मल स्कैन के नियम का पालन कराने में सहयोग करें। आयोजन स्थल पर निर्धारित स्थान पर ही बैठने के साथ वहां सफाई का भी ध्यान रखना होगा। आयोजन समिति ने स्पष्ट किया कि अबकी श्रीराम लीला मैदान में न तो दशहरा का मेला लगेगा और ना ही वहां कोई व्यवसायिक गतिविधि का संचालन होगा।

chat bot
आपका साथी