सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी पर एफआइआर

वर्ष 2015 में उत्तर पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे की फोटो और अंकपत्र लगाकर नौकरी हथियाने वाले एक अभ्यर्थी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:59 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:59 PM (IST)
सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी पर एफआइआर
सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी पर एफआइआर

जासं, सोनभद्र : वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे की फोटो और अंकपत्र लगाकर नौकरी हथियाने वाले एक अभ्यर्थी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की है। पुलिस के मुताबिक वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में स्थित हरिहरपुर निवासी धीरज कुमार ने वर्ष 2015 में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था। आवेदन करते समय उसने दूसरे की फोटो व अंकपत्र लगा दिया। इसके बाद उसका चयन कर लिया गया। चयनित होने के बाद जब जिले में ज्वाइन करने के लिए आया तो उसका सत्यापन कराया गया। सत्यापन में पता चला कि उक्त नाम का जो वास्तविक युवक है उसने तो पुलिस भर्ती के लिए आवेदन ही नहीं किया। इस दौरान उक्त युवक ने न्यायालय में शिकायत किया था। ऐसे में इस धोखाधड़ी के मामले में न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोतवाली के एसएसआइ शमशेर ¨सह यादव ने बताया कि धीरज कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी