एंबुलेंस कर्मचारियों का अस्पातल परिसर में प्रदर्शन

50 लाख रुपये का बीमा किए जाने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर एंबुल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:33 PM (IST)
एंबुलेंस कर्मचारियों का अस्पातल परिसर में प्रदर्शन
एंबुलेंस कर्मचारियों का अस्पातल परिसर में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : 50 लाख रुपये का बीमा किए जाने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मचारियों ने शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया। मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

इस दौरान एडवांस लाइव सपोर्ट एएलएस एंबुलेंस कर्मचारियों के सहयोग से जीवनदायिनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडेय एवं प्रदेश महामंत्री बृजेश कुमार ने कहा कि एएलएस एंबुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों को कंपनी बदलने पर कर्मचारियों को ना बदला जाए। अनुभवी कर्मचारियों को ही रखा जाए। करोना महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं, कोरोना वारियर्स एंबुलेंस कर्मचारी को ठेकेदारी से मुक्त की जाए। कोरोना काल में शहीद हुए कर्मचारियों के आश्रितों के परिवार को जल्द बीमा राशि 50 लाख और सहायता राशि सरकार की तरफ से जारी हो। कंपनी बदलने पर वेतन में किसी भी तरह की कटौती न की जाए। सभी एंबुलेंस कर्मचारियों को नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन नहीं किया जाता है, तब तक नियमित वेज तथा 4 घंटे की ओटी दी जाए। प्रतिवर्ष महंगाई भत्ता भी दिया जाय। वहीं कर्मचारियों की सहानुभूतिपूर्वक यथास्थिति नौकरी पर रखा जाए, प्रशिक्षण शुल्क के नाम पर कर्मचारियों से डीडी न ली जाए। चेतावनी दी कि अगर संगठन के सभी मांगों को सरकार व कंपनी नहीं मानती है तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर अश्विनी पांडेय, मणि शंकर, अरुण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंदन, पप्पू, गया प्रसाद, योगेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी